¡Sorpréndeme!

Bhandup के Sonapur में रहने वाली SEX Workers के 140 बच्चों को मिला DLSA सहारा | Purnata | RLAF

2023-01-13 902 Dailymotion

कामाठीपूरा की तरह भांडुप का सोनपुर इलाका भी मुंबई के सबसे बड़े रेड-लाइट क्षेत्रों में से एक है। इस इलाके में भी कई औरतें रहती है, काम करती है. अपनी रोज़ मर्रा जिंदगी के लिए पैसे कमाती है. लेकिन सवाल जब उनके अपने बच्चो का आता है तो वो भी डगमगा जाती है. अपने बच्चों को इससे दूर कैसे रखे इसको लेकर सोच विचार करने में लग जाती है। इसी चिंता को दूर करने अब DLSA ने इन महिलाओं के बच्चों के पढ़ाई का जिम्मा उठाने का निश्चय किया है. Sirf DLSA ही नहीं बल्कि उनका साथ दिया है purnata और Rahat Legal Aid Foundation ने

#Bhandup #Sonapur #SEXWorkers #DLSA #Purnata #RLAF #Kamathipura #Mumbai #RedLightArea #Women #Workers #RahatLegalAidFoundation #Education #मुंबई #HWNews